व्यापारियों के वाहन रोकने पर पुलिस से झड़प, गलियों के अंदर जाने से रोके गए वाहन


बरेली:- शाहमतगंज में खाद्यान्न आदि आवश्यक थोक वस्तुओं की दुकानें बुधवार को सुबह 10 बजे से खोली गई। बुधवार को बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। भीड़ नियंत्रित करने को व्यापारियों के वाहन भी गलियों के अंदर नहीं आने दिए गए। इस पर हल्की झड़प भी हुई। लॉकडाउन के बाद भी शाहमतगंज बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी। मंगलवार को डीएम के यहां बैठक में तय हुआ कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम तक पूरे दिन बाजार खोला जाएगा। उसका आज असर दिखा। दस बजे से पहले कोई दुकान नहीं खुली। अधिकतर दुकानदार और ग्राहक मास्क लगाकर बाजार में पहुंचे। दुकान खोलते ही सबसे पहला काम चूने से घेरे बनवाने का किया गया। बाजार की पतली पतली गलियों में पुलिस ने व्यापारियों के वाहन भी नहीं जाने दिए। इसे लेकर हल्की झड़प भी हुई मगर पुलिस का रुख देखकर व्यापारियों ने वाहन बाहर ही खड़े करने का फैसला किया।।। 


 


 

 


 


टिप्पणियाँ