आईआरबी बटालियन सिपाही की ब्रेन हैमरेज से मौत


रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
नैनीताल। वसीम (34) पुत्र मिया जान खान निवासी केलाखेड़ा गदरपुर बैलपड़ाव स्थित आईआरबी बटालियन में तैनात था जो कि 2007 बैच का सिपाही था। वसीम स्टॉफ क्वार्टर में पत्नी मैसवी और दो साल की बच्ची माहिदा के साथ रहता था। बटालियन में तैनात बाबू कुंदन सिंह रावत ने बताया कि, मंगलवार सुबह नौ बजे ड्यूूटी के दौरान उनके सिर में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया।


सीटी स्कैन में पता चला कि, उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है। हालत गंभीर होने परम उन्हें बरेली के राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वसीम की मौत हो गई। सिपाही के शव को उनके पैतृक गांव ले जाया गया, जहां बटालियन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया। यहां सेनानायक पी. रेणुका देवी, सूबेदार प्रताप नेगी, सूबेदार कुशाल रावत, इंस्पेक्टर जनक पंवार, इंस्पेक्टर विजय विक्रम आदि रहे। सिपाही के परिजनों को तत्काल एक लाख की आर्थिक मदद भी दी।


टिप्पणियाँ