EXCLUSIVE: भाजपा नेताओं ने बिना मास्क लगाये जनता को बांटे मास्क
रिपोर्ट- दिलीप अरोर
किच्छा। आजकल किच्छा विधानसभा के दो नेताओ की फोटो काफी चर्चा में है। यह फोटो सोशल मिडिया पर छायी हुई है। इसमें एक नेता क्षेत्र के सहकारिता क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष मूल चंद राठौर है तो दूसरे सांसद प्रतिनिधि कुलदीप बग्गा। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के इन दोनों नेताओ ने अपनी नासमझी दिखाते हुए अपनी फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट कर रखी है जो कि, अब वायरल हो रही है। जिसमे यह दोनों सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क के नियमो की धज्जियाँ उड़ाते दिख रहे है।
बता दें कि, इस वायरल फोटो की जब सच्चाई का पता किया तो पता चला की दो दिन पूर्व इन दोनों ने शहर की एक गैस एजेंसी जाकर वहाँ लोगो को मास्क वितरित करते हुए फोटो लिया गया है, जिसके बाद वह फोटो फेसबुक पर अपलोड करके प्रशंसा हासिल की जा रही है। हैरानी वाली बात यह है कि, यह भाजपा के नेता इस दौरान प्रधानमन्त्री और राज्य के मुख्यमंत्रि के आदेश की ही धज्जियाँ उड़ाते दिख रहे है। फोटो में यह दोनों बिना मास्क के और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का मजाक बनाते हुए दिख रहे है।
प्रशासन को चाहिये की बिना दबाव में आये ऐसे नेताओ पर भी कड़ी कार्यवाही करें, क्योकि यह नेता समाज के लिये आदर्श जैसे होते है और इनको कुछ लोग फॉलो भी करते है। ऐसे में इनकी यह तस्वीर समाज में गलत मैसेज देने का कार्य कर रही है। क्योकि जहां ऐसे वक्त पर इनको प्रशासन के साथ आकर समाज को जागरूक करने का कार्य करना चाहिये था, तो वही इन्होंने नियमो को ही तांक पर रख कर भाजपा पार्टी के सिद्धान्तों पर ही सवाल खड़े कर दिए। बरहाल देखने वाली बात यह होगी की प्रशासन सहित भाजपा प्रदेश और जिला कार्यकारणी इस पर क्या निर्णय करती है।
टिप्पणियाँ