EXCLUSIVE: पुलिस के हत्थे चढ़ा भाजपा नेता का बाप। सरकारी राशन को ठिकाने लगाने का आरोप
देहरादून। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष का पिता सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान शांतरशाह गांव का फ्री चावल रुड़की बाजार में बेचने जा रहा था। तभी प्रशासनिक टीम को सूचना मिली कि, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का अनाज जिसमें चावल फ्री वाले राशन डीलर का पिता तेजपाल सैनी रुड़की में चावल बेचने के लिए जा रहा है। सूचना पाते ही प्रशासनिक टीम रवाना हुई और रुड़की मलकपुर चुंगी पर आरोपी पिता को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर उसका टेंपो सिविल लाइन कोतवाली में पकड़ कर सीज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग इंस्पेक्टर हिमांशु रावत द्वारा मिलीभगत से यह राशन बिकने जा रहा था।
बताना जरूरी होगा कि, आरोपित तेजपाल सैनी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नेता अजय प्रताप सैनी का पिता है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है। भाजपा की सरकार, भाजपा का संगठन इस मामले में कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। भाजपा के नेता चुप बैठे हैं। भारत बंद के दौरान लोग आपस में सहयोग कर रहे हैं। एक दूसरे का जन सहयोग से लॉकडाउन में गरीब लोगों को मदद करने में सहयोग कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा की सरकार व संगठन का एक भी पदाधिकारी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। वहीं नेताओं द्वारा इस खास डीलर को मदद कर सरकारी राशन बिकवा रहे हैं। वहीं कांग्रेस की स्थिति यह है कि, विधानसभा के विधायक फुरकान अहमद द्वारा भी चुप्पी समझ से परे है।
खाद्य इंस्पेक्टर के आरोपित की दुकान पर जाने से खड़े हुए सवाल
खाद्य इंस्पेक्टर हिमांशु रावत द्वारा आज सुबह राशन की दुकान पर आना व उसके बाद पतंजलि योग पीठ पर उनकी एक निजी दुकान है उस पर जाकर बैठना जांच के नाम पर सवाल खड़े कर रहा है। हिमांशु द्वारा उनकी निजी दुकान जो पतंजलि योगपीठ फेस वन के बराबर में है, वहां पर जाकर बैठने से लोगों को लगता है कि, तेजपाल सैनी से सांठ-गांठ कर उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ