ब्रेकिंग: ऋषिकेश एम्स में एक और संक्रमित युवक की मौत
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट
उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है। कोरोना वायरस का कहर लगातार गहराता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक ऋषिकेश एम्म से बड़ी खबर सामने आई है। जी हां बताते चले की ऋषिकेश एम्स में एक कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत की खबर है जिससे प्रशासन सहित पुलिस विभाग और लोगों में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव से 6 मौतें हो चुकी है। हालांकि मरने वालों को कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी। गौरतलब है कि वह सब अधिकतर कैंसर का शिकार थे। दरअसल जानकारी मिली है कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था। जिसकी उम्र 18 वर्ष थी और युवक श्यामपुर का रहने वाला था। जोकि कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और युवक का उपचार एम्स में चल रहा था। हालांकि एम्स निदेशक के स्टाफ ऑफिसर व कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ मधुर उनियाल ने बताया कि पहले उपचार के बाद मई के प्रथम सप्ताह में इस युवक को यहां से छुट्टी दे दी गई थी। दरअसल 27 मई को वह युवक खुद को दिखाने ओपीडी में आया था। बताते चलें कि उस दिन इस युवक का कोविड-19 सैंपल लेने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। हालांकि 29 मई को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसकी आज मौत हो गई है। हालांकि उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ