चारधाम यात्रा होगी शुरू

देहरादून. चारधाम यात्रा पर जाने के इच्‍छुक श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. जल्‍द ही आपको चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की इजाजत मिल सकती है. फिलहाल, उत्‍तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) को केंद्र सरकार की हरी झंडी का इंतजार है. केंद्र सरकार (Central Government) से हरी झंडी मिलते ही श्रद्धालुओं (Devotees) को चारधाम यात्रा की इजाजत दे दी जाएगी. हालांकि, सूबे में कोविड-19 (COVID-19) की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अभी सिर्फ सीमित संख्‍या में ही श्रद्धालुओं को यह अनुमित मिल सकेगी. राज्य में चार धाम यात्रा को लेकर गंगोत्री,यमनोत्री 26 अप्रैल, केदारनाथ जी 29 अप्रैल, बद्रीनाथ जी 15 मई को कपाट खोले जा चुके है लॉक डाउन के कारण अभी चार धाम यात्रा को शुरू नही किया जा सका है लेकिन राज्य सरकार सीमित संख्या के हिसाब से चार धाम यात्रा को शुरू करने को तैयार है फिलहाल चारो धामो में आरती संपन्न करवाई जा रही है लाखो की संख्या में हर साल चार धाम यात्रा पर श्रदालु उत्तराखण्ड आते है एक अनुमान के हिसाब से हर साल करीब 1200 से 1500 करोड़ का कारोबार इस यात्रा से होता है जिसका लाभ यहाँ के हज़ारों कारोबारी से लेकर स्थानीय लोगो को होता है उनकी साल भर की आर्थिकी का भी चार धाम यात्रा में बड़ा योगदान है माना जा रहा है केंद्र सरकार लॉक डाउन 5 में धार्मिक जगहों पर यात्रा किये जाने को अपनी सहमति दे सकती है उत्तराखण्ड सरकार भी चार धाम यात्रा पर सीमित संख्या के हिसाब से यात्रा को शुरू करना चाहती है लेकिन जब तक केंद्र सरकार फैसला नही लेती तब तक यात्रा को शुरू किया जाना संभव नही केंद्र सरकार की तरफ से लॉक डाउन 5 को लेकर जारी होने वाली नई गाइड लाइन में फैसला ले सकती है लॉक डाउन चार 31 मई को खत्म हो रहा है ऐसे में 1 जून से लॉक डाउन 5 लागू होगा जिसको लेकर राज्य भी केंद्र सरकार की नई गाइड लाइन का इंतजार कर रहे है 


टिप्पणियाँ