देहरादून लाकडाउन-4 देहरादून में एमडीडीए फ्लेट्स (आईएसबीटी) कंटेनमेंट
देहरादून। जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज अभी आईएसबीटी के निकट बने एमडीडीए कालोनी में कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण ई डब्लू फ्लेट्स के कुछ फ्लेट्स वाले हिस्से को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर पूर्ण लाकडाउन / प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किये जाने के आदेश पारित किए हैं।
ज्ञात हो कि देहरादून जनपद के दून नगर निगम क्षेत्र में यह दूसरा कन्टेनमेंप क्षेत्र है तथा ऋषिकेश को मिलाकर वर्तमान में यह तीसरा है।
टिप्पणियाँ