देहरादून में दो नये हाटस्पाट , अब 6 हुए


देहरादून । देहरादून में दो नये कोरोना पाजीटिव आने के साथ ही जनपद में दो और हाटस्पाट भी बढ गये। जिलाधिकारी ने देहरादून के वार्ड 43 में प्रेमबत्ता गली सतोवाली घाटी और ऋषिकेश में डी - ब्लाक सिंचाई विभाग परियोजना खंड इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील करने के आदेश जारी किये है।देहरादून में आज दो और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आयी। दोनों सब्जी मंडी में आढती बताये जाते हैं।इस बीच जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना मरीजों के पाये जाने के बाद जनपद में दो और स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है । देहरादून के वार्ड 43 में प्रेमबत्ता गली सतोवाली घाटी में पूरब दिशा में मुख्य मार्ग को जाने वाले रास्ते, पश्चिम में संजय कुमार, उत्तर में संगीरा और दक्षिण में जयंती के मकान तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। 


 


जिलाधिकारी ने कोरोना मरीज पाये जाने के बाद ऋषिकेश में डी-ब्लाक 88 सिंचाई विभाग परियोजना खंड इलाके को भी पाबंद करने के आदेश जारी किये हैं। इसके साथ ही जनपद में हाटस्पाट की संख्या बढकर 6 हो गयी। आज कंटेनमेंट जोन घोषित इलाकों में अगले आदेश तक पूर्ण लाकडाउन रहेगा और दुकानें, बैंक, कार्यालय बंद रहेंगे। इन इलाकों में आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। 


 


 


टिप्पणियाँ