देश में 3 मई के बाद दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया लॉकडाउन


नई दिल्ली। देश में 3 मई के बाद दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। 3 मई से लेकर 17 मई तक लोगों को लॉकडाउन में रहना होगा। फिलहाल जो पाबंदियां जारी हैं वो आगे भी जारी रहेंगी। देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद रहेंगे। केवल प्रवासियों को ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।


आपको बता दें कि ये लॉकडाउन का तीसरा चरण होगा। इससे पहले 14 अप्रैल से 3 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया था। वहीं 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन हफ्ते यानी 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया था।


रेड जोन में रहनेवालों लोगों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा और घऱ-घर की निगरानी की जाएगी। वहीं ऑरेंज और ग्रीन जोन को रियायत मिलेगी।


टिप्पणियाँ