दिल्ली सरकार ने माँगी केन्द्र सरकार से मदद


नयी दिल्ली/ कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली सरकार ने केंद्र से पांच हजार करोड़ रुपये की मदद मांगी है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखा है कि हमें यह तत्काल सहायता प्रदान करें, क्योंकि दिल्ली सरकार को अब तक आपदा राहत कोष के तहत राज्यों को स्वीकृत निधि नहीं मिली है। दिल्ली वित्तीय संकट का सामना कर रही है। उनके पास स्टाफ को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं।


 


 


टिप्पणियाँ