दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की डॉक्टर निकली कोरोना पॉजिटिव


देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलीं हैं। दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी एमएस और कोरोना के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है।


 


बता दें कि शनिवार को भी देहरादून, टिहरी, हरिद्वार और नैनीताल जिले में 33 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 750 पहुंच गई है। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि शनिवार तक 102 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। चार सरकारी लैब में अभी 5232 सैंपलों की जांच चल रही है। इनकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ