गुरू अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर मीठा शरबत वितरित किया
हरिद्वार, 26 मई। सिख धर्म के पांचवे गुरू गुरू अर्जुन देव महाराज के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में श्री गुरू नानक देव धरम प्रचार समिति द्वारा चैराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों व गर्मी का कहर झेल रहे सड़कों पर रहने वाले लोगों को मीठा शरबत वितरित किया। समिति के उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने बताया कि धर्म रक्षा के लिए प्राणों का बलिदान करने वाले गुरू अर्जुन देव महाराज की शहादत से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। गुरूओं के दिखाए रास्ते पर चलते हुए सिख समाज देश व समाज की तरक्की में योगदान करता चला आ रहा है। बाबा पंडत ने कहा कि अत्याचार व जुल्मों के बावजूद गुरू अर्जुन देव धर्म रक्षा के अपने प्रण पर अड़िग रहे। ऐसे महान गुरूओं के आदर्शो व उनकी शिक्षाओं को व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।
समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह चैहान ने बताया कि शहीद गुरूपर्व पर प्रत्येक वर्ष समिति की ओर से शहर में कई स्थानों पर स्टाॅल लगाकर मीठा जल वितरित किया जाता है। किंतु कोरोना वायरस के चलते किए गए लाॅकडाउन के कारण अलग-अलग स्थानों पर शरबत वितरित किया गया। सचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी को सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करते हुए इसकी रोकथाम में सहयोग करना चाहिए।
इसके पूर्व समिति की ओर से देश दुनिया को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए वायरस से संक्रमित सभी व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने तथा सेवा में लगे सभी कोरोना योद्धाओं की रक्षा के लिए अरदास भी की गयी। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो, कोषाध्यक्ष उज्जल सिंह, जसमेर सिंह खंजरा, अमरेंद्र सिंह ढिल्लो, मनप्रीत सिंह, जुझार सिंह बाठ, जोधसिंह बाठ लाहोरी सिंह, दलजीत सिंह मान, हरमोहन सिंह, हरभजन सिंह, टेक सिंह, हरभजन सिंह बाजवा, सुदीप सलूजा, बलविंदर सिंह बलबीर सिंह, सरदारा सिंह आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ