हाथी ने बुज़ुर्ग व्यक्ति को कुचलकर उतारा मौत के घाट
ऋषिकेश, (राजकुमार सिंह)। उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क स्थित वन क्षेत्र से सटे चीला इलाके में एक हाथी ने बुज़ुर्ग व्यक्ति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चीला कॉलोनी के पीछे 66 वर्षीय व्यक्ति को हाथी ने कुचलकर मार दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया।
वहीं मंगलवार को तड़के चीला के पास आपसी संघर्ष में एक हाथी घायल हो गया जो काफी देर तक गंगा के किनारे लेटा रहा। बाद में गंगा तट पर घूमने के बाद गंगा में उतर गया और चीला की तरफ निकल गया हाथी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ गई।
सोमवार की शाम आशीष गौड़ नाम के व्यक्ति ने पुलिस को चीला कॉलोनी के पीछे शव पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक जगवीर सजवाण ने जांच पड़ताल की तो प्रथम दृष्ट्या हाथी के हमले में मौत होने की बात सामने आई।
मृतक की पहचान प्रेम बहादुर उम्र 66 साल पुत्र बल बहादुर निवासी चीला कॉलोनी के रूप में हुई है। सजवाण ने बताया कि संभवत: मृतक लघुशंका करने वहां गए होंगे। इसी दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया होगा।
शव को देखकर साफ हो रहा है कि मौत हाथी के कुचलने से ही हुई है। परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया गया है। वहीं मृतक के घर पर मातम छाया हुआ है।
टिप्पणियाँ