हडकंप - चाँदमारी मे मिली केशव पूरी के युवक की लाश

डोईवाला - आज प्रीतम सिंह पुत्र स्वर्गीय गुलाब सिंह निवासी लछीवाला थाना डोईवाला देहरादून मोबाइल नंबर 945894567 कर्मचारी वन विभाग लच्छीवाला ने थाना आकर सूचना दी कि चांदमारी के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है इस सूचना पर थाना हाजा से उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत मय चीता कर्मचारी गणों के मौके पर पहुंचे । जिसके कपड़े द्वारा उसकी शिनाख्त की गई तो उसका नाम पिंटू निवासी केशवपुरी बस्ती के रूप में हुई है जिसकी गुमशुदगी उसकी पत्नी श्रीमती शांति देवी द्वारा दिनांक 15.05.2020 को थाना डोईवाला पर पंजीकृत कराई गई थी । जिसकी जांच उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ द्वारा की जा रही है। शव काफी सड़ा गला है। शव का पंचनामा कार्रवाई कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सुरक्षा की दृष्टि से चीता कर्म गणों के माध्यम से जौलीग्रांट अस्पताल भेजा गया है। ना वक्त होने के कारण शव की पोस्टमार्टम कार्रवाई कल प्रातः करवाई जाएगी।


 


 


टिप्पणियाँ