हरिद्वार में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर HRDA ने दिखाई सख्ती-
कोरोना महामारी से जहां एक तरफ सारे देश में लॉक डाउन लगातार बड़ाया जा रहा है वही दूसरी ओर अवैध काम करने वालो के होंसले बुलंद हो रहे हैं।
हरिद्वार शहर में अवैध निर्माण का कार्य जोरो पर है।
शासन-प्रशासन की आँखो में धूल झोंक कर कर रहे है अवैध निर्माण ,लॉक डाउन के अंतराल में रुहिया धर्मशाला में ऐसे ही अवैध निर्माण चल रहा था यह निर्माण लॉक डाउन से पूर्व में शुरू हो गया था ज़िसकी शिकायत भी एचआरडीए सचिव हरबीर सिंह जी से की गई थी जिसके बाद उस बिलडिंग को सील करने के आदेश दिये गए थे और सम्बंधित अधिकारी के संज्ञान में भी डाली गई उसके बाद सम्बंधित अवैध निर्माण के खिलाफ एचआरडीए सचिव हरबीर सिंह द्वारा बिलडिंग के निर्माण करने वाले व्यक्ति को एक नोटिस जारी कर दिया गया है ज़िसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।आगे की कार्यवाही उनके जवाब पर निर्धारित करती है या तो ध्वस्तीकरण के आदेश होंगे या फिर बिलडिंग को सील करने के आदेश दिये जायेंगे।और अगर उनके द्वारा सील तोड़ी गई तो फिर उनके खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की जाएगी
टिप्पणियाँ