हत्या के प्रयास में वांछित चल रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
विकास गर्ग)
देहरादून । दिनांक 20.05.2020 को आवेदिका श्रीमती गुलशाना पत्नी इकरार निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक किता तहरीर दी कि 1. शैजान पुत्र इकराम, 2. फैजान पुत्र इकराम, 3. इकरार पुत्र इकराम व रानी पत्नी कल्लू निवासीगण खुशहालपुर ने उसके व उसके पुत्र के साथ दिनांक 18.05.2020 को गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की गयी। इस पर थाना सहसपुर मु0अ0सं0 155/2020 धारा 504/506/307 भादवि* बनाम शैजान आदि पंजीकृत किया गया। जिस पर पूर्व में एक अभि0 इकरार पुत्र इकराम गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसी क्रम में कल दिनांक 22.05.2020 को मुखबिर द्वारा थाना सहसपुर आकर सूचना दी गयी कि जिस व्यक्ति के विरूद् पूर्व में थाना सहसपुर पर अभियोग पंजीकृत है। वह अभी खुशहालपुर आसन नदी की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस कर्म0गण खुशहालपुर आसन नदी को ओर पहुँचे तो एक व्यक्ति पैदल-पैदल ग्राम खुशहालपुर से आसन नदी की ओर जा रहा था। जो पुलिस कर्म0गण को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस कर्म0गणों द्वारा घेर-घोट कर पकड़ लिया।
जिसने पूछने पर बताया कि साहब मेरे द्वारा दिनांक 18.05.2020 को लड़ाई-झगड़ा की गयी थी। मुझे पता चला की पुलिस मुझे ढूँढ रही है। इसलिए मैं भाग रहा था। जिस पर अभि0 को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए समय *लगभग रात्रि 08.40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभि0 को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ