कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने आखिर क्यों कहा कि प्रवासी नहीं उत्तराखंड में कोरोना संकट बढ़ने के मुख्यमंत्री हैं जिम्मेदार ? जाने


देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने आज हल्द्वानी से जारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के उस बयान को बिल्कुल गलत बताया है जिसमें उन्होंने राज्य में पिछले चार-पांच दिनों में बढ़े कोरोना के मरीजों की संख्या के लिए प्रवासी लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।धीरेंद्र प्रताप ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के लिए सीधे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि यदि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की सलाह को माना होता और पहले से ही राज्य के प्रवेश द्वारों हल्द्वानी टनकपुर देहरादून रुड़की पावटा विकासनगर आदि स्थानों पर उत्तराखंड के बाहर ही क्वॉरेंटाइन केंद्र बना दिए होते तो सवाल ही नहीं था कि कोरोना प्रवासियों के कंधों पर चढ़कर उत्तराखंड में प्रवेश कर पाता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने और उनकी सरकार ने लापरवाही खुद की है और जिम्मेदार प्रवासियों को ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा अभी भी उत्तराखंड में मरीजों की संख्या बढ़ने की शुरुआत सी ही दिख रही है। यदि मुख्यमंत्री चाहे तो अब तो हाईकोर्ट ने आदेश दे दिए हैं। उन्हें तत्काल यह क्वारंटीन केंद्र राज्य की सीमाओं पर बनाने चाहिए और वहीं पर जब तक प्रवासी जो कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं जब तक ठीक नहीं हो जाते उत्तराखंड में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद तो 2 महीने बाद कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के दौरों के बाद ,अब जाकर प्रदेश में बाहर निकले हैं और दूसरों को उपदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री को भाजपाइयों को कहना चाहिए देवभूमि में मोदी चालीसा पढ़ कर लोगों को गुमराह ना करें और जनता की सच्ची सेवा कर ईश्वर का वरदान हासिल करें।


टिप्पणियाँ