कल से शाम 7 बजे तक खोलें अपनी दुकान, शासन ने जारी किये आदेश


देहरादून। शनिवार से प्रदेश भर में दुकानें और अन्य वाणिज्यिक संस्थान सुबह 7 से शाम 7 बजे खुल सकेंगे। हालांकि सरकार ने कल ही इस बाबत ऐलान कर दिया लेकिन जिलास्तर इस बारे में आदेश न मिलने के कारण संशय की स्थिति बनी हुई थी। इसी वजह से आज देहरादून के जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानें शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी। बहरहाल आज प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इस बाबत आदेश जारी कर दिये जिसके बाद कल से शाम 7 बजे तक मार्केट खुल सकेगा।


 


इसके अलावा एक जून 2020 से समस्त शासकीय कार्यालयों को लाकडाउन अवधि से पूर्व की भांति सुबह 10 से सांय 5 बजे तक खोला जायेगा। पांच दिवसीय कार्यालय यथा सचिवालय और विधानसभा में कार्यालय प्रातः साढ़े नौ बजे से सांय 6 बजे तक खोले जायेंगे।इस आशय के आदेश सचिव ( प्रभारी ) डाॅ पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा जारी किये गये हैं। 


टिप्पणियाँ