कटोतियों के विरोध में भेल श्रमिकों यूनियनों ने दिया धरना
हरिद्वार, 26 मई। भेल हीप एवं सी.एफ.एफ.पी. भेल की 9 श्रमिक यूनियनों द्वारा पक्र्स, कैंटीन सब्सिडी, ईएल नकदीकरण आदि में की जा रही कटौतीतियों के विरोध में हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्कर्स टेªड यूनियन के कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक रामयश सिंह ने की तथा संचालन हैवी इलैक्ट्रिकल्स् मजदूर यूनियन के महामंत्री मोहित शर्मा ने किया। प्रदर्शन में सैकड़ों मजदूर उपस्थित रहे। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्कर्स टेªड यूनियन के अध्यक्ष रामयश सिंह ने कहा कि भेल प्रबन्धिका निरंतर मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौतियाँ कर रही है। जिससे मजदूरों में रोष उत्पन्न हो रहा है। जिसका सीधा असर उत्पादन लक्ष्य पर पड़ेगा। भेल प्रबन्धिका कैंटीन एवं ट्रांसपोर्ट सब्सिडी पर रोक लगाये जाने के अपने निर्णय तत्काल निरस्त करें। जिससे भेल के मजदूरों का मनोबल पूर्व की भाँति बना रहें। बीएमएस (हीप) के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि पक्र्स/भत्तों में 50 प्रतिशत कटौती किया जाना वेतन समझौते का पूर्णतः उल्लंघन है।
वेतन समझौते के अनुसार पूरे 31 प्रतिशत पक्र्स का भुगतान किया जाये। हैवी इलैक्ट्रिकल्स् मजदूर यूनियन के महामंत्री मोहित शर्मा ने कहा कि अर्जित अवकाश के नगदीकरण पर लगी रोक हटाकर अवकाश का नगदीकरण शीघ्र प्रारम्भ किया जाये। जिससे कर्मचारीगण आवास, कार लोन एवं बच्चों की उच्च शिक्षा को दिला सकें। भेल कर्मचारी परिषद् के महामंत्री अमित चौहान ने कहा कि वर्ष 2018-2019 के बोनस/एसआईपी की दूसरी किश्त ज्वाइंट कमेटी के निर्णयानुसार अप्रैल माह के वेतन में मिल जानी चाहिये थी। जोकि अभी तक नहीं मिली है। अतः दूसरी किश्त का भुगतान मई माह के वेतन में अति शीघ्र किया जाये।
प्रदर्शन में हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्कर्स टेªड यूनियन के महामंत्री एवं उपाध्यक्ष विकास सिंह व रवि कश्यप, बीएमएस, हीप के अध्यक्ष एवं महामंत्री सुभाष पुरोहित व संदीप कुमार, हैवी इलैक्ट्रिकल्स् मजदूर यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री राम कुमार व मोहित शर्मा, भेल कर्मचारी परिषद् के अध्यक्ष एवं महामंत्री नरेन्द्र सिंह चौहान व अमित चैहान, सी.एफ.एफ.पी. श्रमिक यूनियन हीप के अध्यक्ष एवं महामंत्री डी.के. कनौजिया व अमित गोगना, श्रमिक यूनियन हीप के अध्यक्ष एवं महामंत्री अब्बास व आशीष सैनी, भेल श्रमिक यूनियन हीप के अध्यक्ष एवं महामंत्री मेहर सिंह व अरविन्द कुमार, फाउण्ड्री फोर्ज मजदूर संघ के महामंत्री रविन्द्र कुमार, फाउण्ड्री फोर्ज वर्कर्स यूनियन के महामंत्री जय शंकर सहित राकेश मालवीय, अरविन्द कुमार, बलवीर सिंह रावत, महेन्द्र बिष्ट, आदि श्रमिक नेताओं सहित सैकड़ों मजदूर उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ