नहीं रहे अजीत जोगी, लंबे समय तक अस्पताल में रहने के बाद दुनिया को कहा अलविदा…
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी का निधन हो गया है।अजीत जोगी को एक बार फिर से कार्डियक अटैक आया था। जिसके बाद उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही थी।अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने इस बात की जानकारी दी थी।
बता दें कि गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने अजीत जोगी को एक विशेष इन्जेक्शन लगाया था, जिसके बाद उनकी हालत में स्थिरता आई थी।कई दिनों से अस्पताल में भर्ती छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को 27 मई की रात भी कार्डियक अरेस्ट आने की बात सामने आई थी। जिसके बाद उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही थी।
आपको बता दें कि अजीत जोगी 9 मई से श्री नारायण अस्पताल में भर्ती है।उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं देखा गया है। श्री नारायण अस्पताल की ओर से लगातार उनकी तबीयत को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा रहा है।
*इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रहे, आईएएस बने*
अजीत जोगी का पूरा नाम अजीत प्रमोद कुमार जोगी था।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पेंड्रा में 29 अप्रैल 1946 को उनका जन्म हुआ।वे बीई मैकेनिकल में गोल्ड मेडलिस्ट रहे। फिर रायपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में वे 1967-68 में लेक्चरर रहे। बाद में वे आईएएस बने।1974 से 1986 तकरीबन 12 साल तक सीधी, शहडोल, रायपुर और इंदौर में कलेक्टर रहे।
*राजीव गांधी के कहने पर राजनीति में आए*
1986 में राजीव गांधी के कहने पर अजीत जोगी ने कलेक्टर की नौकरी छोड़ी और कांग्रेस से राजनीतिक सफर की शुरुआत की। अजीत जोगी 1986 से 1998 तक राज्यसभा के सदस्य रहे। इस दौरान कांग्रेस में वे अलग-अलग पदों पर काम करते रहे। 1998 में रायगढ़ से लोकसभा सांसद चुने गए।
*2016 में उन्होंने नई पार्टी बनाई*
2000 में जब छत्तीसगढ़ राज्य बना, तो अजीत जोगी पहले मुख्यमंत्री बने। वे 2003 तक सीएम रहे। 2016 में कांग्रेस से बगावत कर उन्होंने अपनी अलग पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बना ली।
टिप्पणियाँ