नेशनल हाईवे का काम नवंबर के अंत तक हर हालत में पूर्ण हो- जिलाधिकारी, हरिद्वार
हरिद्वार/ हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज नेशनल हाईवे 58 के रूड़की-बहादराबाद से सिंहद्वार तक के 28 किमी के निर्माण कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया। डीएम ने एनएच अधिकारियों को रूड़की बायीपास जंक्शन मार्ग निर्माण, पतंजलि फ्लाई ओवर, ज्वालापुर रेलवे ब्रिज, सिंहद्वारा फ्लाई ओवर सहित कई स्थानों पर बन रहे अंडर पास आदि के कार्यो में गति लाने तथा नवम्बर माह के अंत तक सभी कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिये जाने के निर्देश दिये।
हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया*
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि रुड़की -बहादराबाद से हरिद्वार तक की 28 किलोमीटर के नेशनल हाईवे के निर्माण का कार्य चल रहा है जिसका हम ने निरीक्षण किया और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को यह 28 किलोमीटर का निर्माण नवंबर माह के अंत तक किसी भी तरीके से पूर्ण करने के लिए आदेश दिया है और दिन-रात कार्य करने की भी इजाजत हमने दी है हमने इन जगहों पर कैमरे लगाए हैं जिनसे की कार्यों की गति की निगरानी की जा सके और हमने प्रत्येक सप्ताह एन एच के अधिकारियों के द्वारा मीटिंग करते हैं जिससे यह पता चलता रहे कि कार्य गुणवत्ता के साथ कहां तक पहुंच गए हैं और हमें उम्मीद है कि हर हालात में यह कार्य नवंबर के अंत तक पूर्ण हो जाएंगे
टिप्पणियाँ