पूर्व मंत्री अमृता रावत को ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर, 42 लोगों के भी लिए गए सैंपल
उत्तराखंड की पूर्व मंत्री और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अमृता रावत को एम्स रेफर किया गया है. वही, एतिहातन इनके संपर्क में आए 42 लोगों का सैंपल लिया गया है.
देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में बीते 15 दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस सबके बीच कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत की कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं, अमृता रावत के पॉजिटिव पाए जाने से एक दिन पहले ही महाराज सीएम त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. जिसके बाद से सतपाल महाराज के संपर्क में आए लोगों पर भी खतरा मंडरा रहा है.
टिप्पणियाँ