सरकार की लचर व्यवस्था व लापरवाही की वजह से संक्रमन में वृद्धि : कांग्रेस नेता महेश जोशी


देहरादून। कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कोरोना संक्रमण की संख्या में बड़ी तेजी से हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त की । आज शहर में 42 संक्रमित होने व आंकड़ा छ सौ के पार होने पर गहरी चिंता व्यक्त की ।उंन्होने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम को जिस तरह की व्यवस्थाएं होनी चाहिए थी वो कहीं पर दिखी नही । युद्ध स्तर पर जिस तरह की व्यवस्थाएं होनी चाहिए थी उसके प्रति सरकार की लापरवाही सामने आई ।राजधानी देहरादून में सेनिटा ईजर का छिड़काव भी केवल खाना पूर्ति ही रहा । सेनीटॉइजेशन की समुचित व्यवस्था नही की गई ।जिससे संक्रमण बढ़ा है । कोरोना महामारी के दौरान युद्ध स्तर पर कार्य होने चाहिए थे लेकिन सरकार लापरवाह बनी रही । उंन्होने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर सरकार अभी भी न चेती तो हालात विस्फोटक हो जायेंगे ।


 


← Covid-19: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है आज फिर मिले 102 संक्रमित


टिप्पणियाँ