सरकारी सस्ते गल्ले के राशन राशन की कालाबाजारी, एक अभियुक्त गिरफ्तार, एक की तलाश जारी


(अमर सिंह कश्यप)सहसपुर। थाना अध्यक्ष सहसपुर को सूचना मिली की शंकरपुर रोड़ पर एक मकान में सरकारी खाद्यान का भण्डारण किया गया है। एक लोडर से सरकारी खाद्यान ले जाने की तैयारी है। खाद्यान को पकड़ा जा सकता है जिस पर जिला पूर्ति निरीक्षक सुनील देवली से फोन पर वार्ता कर मौके पर पहुँचने हेतु कहा गया, व0उ0नि0 कुलदीप पन्त मय फोर्स के बताये हुए स्थान शंकरपुर रोड़ पर पहुँचे, जहां कुछ समय पश्चात् क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी भी पहुँच गये। जहां एक लोडर भी खड़ा था जिसका नं0 UK-07CA-0108 खड़ा था।जिसमें सरकारी खाद्यान के 41 कट्टे लगभग 50 किलो प्रति बैग थे। मकान की तलाशी ली तो वहां पर चावल के कट्टे सिलाई मशीन इलैक्ट्रिक काटा, परखी, झाबा, चाकू खाली जूट के कट्टे इत्यादि थे। मौके पर मौजूद व्यक्ति सुरेशचन्द पुत्र मदन लाल निवासी शंकरपुर रोड़ निकट पंचायती घर से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि यह सब सरकारी चावल हैं मैने यह सलीम अहमद कोटे वाले जंगलात रोड़ से सस्ते दाम में खरीदे है।


 


इन्हैं मैं अन्य कट्टो में भरकर महंगे दाम में बाजार मे बेचता हूँ। मैं और सलीम मिलकर यह कार्य करते हैं। इस पर मौके पर अभि0 सुरेशचन्द को कालाबाजारी के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। पुलिस को 96 कुंतल चावल कीमत ₹288000 तथा एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एक परखी एक चाकू तथा दो झापा मौके से बरामद किए इस सम्बन्ध मैं थाना सहसपुर मु0अ0सं0 165/2020 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 पंजीकृत किया गया। अभि0 को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अभि0 सलीम की तलाश जारी है।राशन की कालाबाजारी के संबंध में कार्यवाही करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप पंत थाना सहसपुर क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी सहसपुर सुनील देवली, कांस्टेबल नवीन कोहली,दीपक चौहान, विनय सिंह, दीपक कुमार, तथा चालक महेंद्र सिंह शामिल रह।


टिप्पणियाँ

Popular Post