तहसीलदार ने मजदूरों को होमगार्ड और पीआरडी से ‘पिटवाया’


जगदंबा कोठारी


लॉक डाउन के दौरान जहां प्रवासी उत्तराखंडी देशभर में फंसे पड़े हैं वहीं कुछ ऐसे प्रवासी भी हैं जो उत्तराखंड में फंसे पड़े हैं जिनमें बड़ी संख्या में बिहार के मजदूर शामिल है। इन कामगार मजदूरों को उखीमठ (रुद्रप्रयाग) में काम करना महंगा पड़ा।


दो वक्त की रोटी कमाने के लिए इन बिहारी मजदूरों को मजदूरी करनी पड़ रही है लेकिन इनको राशन उपलब्ध करवाने के बजाय तहसीलदार उखीमठ के द्वारा अपने होमगार्ड, पीआरडी जवानों से इनको पिटवाया गया है।


टिप्पणियाँ