टिकटॉक की रेटिंग गिरने पर ‘शक्तिमान’ मुकेश खन्ना ने जताई खुशी


मुंबई। महाभारत के भीष्म पितामह और शक्तिमान बने एक्टर मुकेश खन्ना ने टिकटॉक की रेटिंग गिरने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वे बता रहे हैं कि बुरी खबरों के बीच यह खुश खबरी मिली है कि एक और चाइनीज वायरस टिकटॉक हमसे दूर होता जा रहा है। उसकी रेटिंग गिर गई है।


 


मुकेश ने वीडियो में बाकी सारे चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की भी बात कही। वहीं यूथ को भी बिगड़ने से बचाने की अपील भी की। वीडियो शेयर करते हुए वे लिखते हैं- टिक टॉक फालतू लोगों का काम है और ये आज के युवाओं को और भी फालतू बनाता चला जा रहा है। उनमें अश्लीलता, बेहूदगी, फूहड़ता घुसती चली जा रही है।


 


कैरीमिनाटी के सपोर्ट में भी बोले


टिकटॉक के खिलाफ आवाज उठाने वाले यूट्यूबर कैरीमिनाटी के सपोर्ट में भी मुकेश खन्ना ने एक वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था। लेकिन उन्होंने कैरीमिनाटी को यह भी कहा था कि वे अपनी भाषा और शब्दों का चयन ढंग से करें, क्योंकि गलत भाषा सही को भी गलत ही साबित कर देती है।


टिप्पणियाँ