उत्तराखंड से बड़ी खबर : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत कई लोग कोरोना पॉजीटिव। महाराज कैबिनेट बैठक में हुए थे शामिल
देहरादून/ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिजनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। इससे पहले गत दिवस उनकी पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। इसके अलावा करीब एक दर्जन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है।
बताते चलें कि कल महाराज की पत्नी अमृता रावत के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद 42 लोगों के सेंपल की जांच की गई। जिनमें से करीब डेढ़ दर्जन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने की बात सामने आई है। सतपाल महाराज के अलावा उनके पुत्र और बहू की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।
बताते चलें कि सतपाल महाराज 29 मई को देहरादून में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में सम्मिलित हुए थे, जिसकी अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की थी। आज महाराज की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद अब कैबिनेट बैठक में शामिल सभी लोगों और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल लिया जाना जरूरी हो गया है।
आज आई पॉजीटिव रिपोर्ट के बाद अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है और अब उन सभी लोगों का डाटा खंगाला जाएगा, जो महाराज और कैबिनेट बैठक के दौरान संपर्क में आए होंगे।
टिप्पणियाँ