विधानसभा अध्यक्ष द्वारा हुआ कैंप कार्यालय मे विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम
ऋषिकेश 31 मई।विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेशभर का युवा वर्ग तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों के जाल में फंसता जा रहा है उन्होंने युवाओं को धूम्रपान एवं नशे के उपयोग से बचाने की अपील की है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जब हम इस बीमारी से बचने के उपाय खोज रहे हैं, हमें दूसरी गंभीर बीमारियों से भी हिफाजत करनी होगी और इनमें तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियां भी शामिल हैं।अग्रवाल ने कहा कि थोड़-सी जागरूकता और प्रयास से हम सब इसे रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रण करें कि इस जानलेवा तंबाकू के सेवन से स्वयं एवं दूसरों को भी बचायेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मन की बात मे भी कोरोना के संकट के समय में योग एवं आयुर्वेद को अपनाने की बात कही गई है।
इस अवसर पर विशेषज्ञ के तौर पर मौजूद आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिमोहन त्रिपाठी ने धूम्रपान से होने वाले नुकसान एवं इसे छोड़ने के प्रयासों के बारे में जानकारी दें।डॉ ने कहा कि धूम्रपान करने वालों को कोरोना के संक्रमण खतरा भी अधिक रहता है,क्योंकि वह बार-बार सिगरेट व बीड़ी को मुंह में लगाते हैं। धूम्रपान करने वालों के फेफड़ों की क्षमता भी कम हो जाती है, जिससे कोरोना संक्रमण होने पर मौत की संभावना कई गुणा तक बढ़ जाती है।
इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, सरोज डिमरी, सुमित पवार, रविंद्र कश्यप, सुंदरी कंडवाल, ऋषि राजपूत,सरदार बलविंदर सिंह, राजेश जुगलान, अनन्त राम भट्ट, सुमित सेटी, गौतम राणा, महावीर चमोली, अजित वशिष्ठ, सतानन्द यादव, सुनील यादव, दिलीप कुमार, जगदम्बा सेमवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ