विस अध्यक्ष ने दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं
ऋषिकेश 29मई। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रदेश के सभी पत्रकारों को ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ की शुभकामनाएं दी हैं। श्री अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका में हिंदी पत्रकारिता ने अपने सामाजिक सरोकारों की पूर्ति और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दिया है।उन्होंने मीडिया के सभी वर्गो से आह्वान किया कि वे जागरूक, निर्भीक और निष्पक्ष रहते हुए अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महासंकट में पत्रकारों ने योद्धा की तरह अपनी भूमिका निभाई है।जिसके लिए उन्होंने सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के बंधुओं का आभार भी व्यक्त किया है।उन्होंने सभी पत्रकारों को इस आपदा की घड़ी में हिम्मत और जवाबदारी से कर्तव्य निर्वहन के लिए बधाई भी दी है।
टिप्पणियाँ