16 साल, टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़
16 साल की टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़
नई दिल्ली,खबरों के मुताबिक सिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उनके टिकटॉक पर एक मिलियन (10 लाख) से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे। सिया दिल्ली के प्रीत विहार की रहने वाली थीं। घर में ही उन्होंने यह कदम उठाया और घटना को अंजाम दिया। बताते चलें कि सिया ने जान देने से पहले अपना एक डांस वीडियो भी अपलोड किया था, जिसे लोगों से खूब प्यार मिल रहा था।रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि डेड बॉडी के पास कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला। वहीं परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि सिया के फेम की वजह से उन्हें धमकियां मिल रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस सिया का फोन लेकर मामले की जांच कर रही है।टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने गुरुवार को आतमहत्या कर सबको चौंका दिया। सिया के सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी। सिया ने छोटी ही उम्र में काफी नाम कमा लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिया टिकटॉक वीडियो बनाकर महीने में 1.5 लाख रुपए तक कमा लेती थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिया कक्कड़ 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। सिया के आत्महत्या के बाद उनके फैन्स और दोस्त सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।बता दें कि आत्महत्या से एक रात पहले सिया ने अपने मैनेजर अर्जुन सरीन से बात की थी। अर्जुन का कहना है कि सिया उस समय ठीक और अच्छे मूड में बात कर रही थीं। अर्जुन को भी इस बारे में आइडिया नहीं कि सिया ने आखिर ऐसा क्यों किया जो उन्हें यह रास्ता चुनना पड़ा।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ