आखिर क्यों पुलिस को दस दिन बाद निकलना पड़ा कब्र से शव…!
देहरादून: हत्या के शक के चलते 10 दिनों के बाद आज कब्र से शव को निकाला गया , जिसके बाद पुलिस प्रशासन के सामने डाक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव को उसी कब्र में दोबारा दफना दिया। साथ ही विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा दिया गया है ।
दरअसल, 17 जून को कांवली रोड़ निवासी अनीश की मृत्यु हो गयी थी, जिसके बाद अनीश के परिवार ने बिना पोस्टमार्टम कर अनीश को दफना दिया था। लेकिन अनीश की माँ और भाइयों ने अनीश की हत्या की आशंका जताते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी देहरादून को तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आज कब्र से दोबारा शव को निकालकर पोस्टमार्टम करवाया है ।
वंही इस मामले में डीआईजी एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है मृतक की माँ ने हत्या की आशंका जताई थी जिसके आधार पर आज शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही जाँच पूरी की जाएगी। इस मामले की जाँच सीओ सिटी को सौंपी गयी है, जाँच रिपोर्ट और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source :agency news
टिप्पणियाँ