आप ने किया उत्तराखण्ड में चुनावी शंखनाद, आखिर बीजेपी को अलविदा क्यों कर गए मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर दिया है, आज बीजेपी के मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष आप में शामिल होे गए हैं। यहां आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया की देवभूमि में आम जनता कांग्रेस और भाजपा के झूठे वादों और लूटखोरी से त्रस्त होकर आम आदमी पार्टी के कार्यो में अपनी आस्था दिखा रही है और इसी क्रम में जैसा की पूर्व में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी, दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया और उत्तराखंड प्रदेश अध्य्ाक्ष एस.एस कलेर ने संगठन विस्तार को हरी झंडी दिखाते हुए विधानसभा स्तर पर सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों हेतु विधानसभा प्रभारियों की घोषणा के पश्चात हर विधानसभा पर आप कार्यालय का संचालन कर जनसमस्या के निवारण पर युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है एवं प्रत्येक विधानसभा के हेल्पलाइन एवं सदस्यता हेतु फोन नंबर जारी कर दिए गए है।
आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड के असल विकास एवं इस शपथ के प्रति कतबद्वत्ता एवं उनके कार्यों से प्रभावित होकर आज डोईवाला विधानसभा से भाजपा नेता एवं नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कपरवान शास्त्री ने आप का दामन थाम लिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एस.एस कलेर ने कहा कि पार्टी की नजर आगामी विधानसभा चुनावों पर है और उसी के तहत विधानसभा स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्हांेने कहा कि हालांकि देश व प्रदेश दोनों ही कोरोना की चपेट में हंै परन्तु तब भी प्रदेश में चल रही अव्यवस्थाओं का मद्देनजर आम आदमी पार्टी तीसरे नहीं अपितु एकमात्र विकल्प के रूप में प्रदेश में स्थापित होना चाहती है, ताकि लोगों को कांग्रेस ओर भजपा के कुशाशन से मुक्ति दिलवाई जा सकंे। प्रेस कोंफ्रेस के दौरान प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा, प्रदेश संगठन मंत्री डीएस कोटलिया, डीके पाल, प्रदेश महासचिव विशाल चैदरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉक्टर राकेश काला, प्रदेश प्रवक्ता रविन्दर आनंद एवं प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अभिषेक बहुगुणा, अशोक सेमवाल, राजेन्दर गैरोला प्रदीप बच्वआन आदि उपस्थित रहे।
Source :agency news
टिप्पणियाँ