आर्थिक तंगी में तो नहीं ही थे सुशांत, चांद पर खरीदा था प्लाट


सुशांत सिंह राजपूत की कुल संपत्ति थी 60 करोड़, एक मूवी से होती थी पांच से सात करोड़ कमाई


बिहार के पटना में 21 जनवरी 1986 को जन्‍मे सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर 2013 में शुरू किया था.वह एक विज्ञापन का एक करोड़ रुपये तक लेते थे.उन्‍हें कार और बाइक्‍स का काफी शौक था.उन्‍होंने कई रीयल एस्‍टेट प्रॉपर्टीज में भी निवेश किया हुआ था


बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत.


मुंबई.शानदार अभिनय के दम पर टीवी से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) तक अपनी अलग ही छाप छोड़ने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) ने कथित तौर पर अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है.अकसर खुश नजर आने वाले सुशांत की आत्महत्या की खबर सुनकर उनके साथी कलाकार के अलावा फैंस भी चौंक गए.कोई उनकी इस तरह मौत की खबर पर भरोसा नहीं कर पाया. पुलिस को उनकी आत्‍महत्‍या की खबर डोमेस्टिक हेल्‍प ने दी.उन्‍होंने अब तक के करियर में बहुत ज्‍यादा फिल्‍में तो नहीं की थीं, लेकिन सभी सफल रही हैं.इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्‍म में उन्‍होंने लीड रोल निभाया था.


‘एमएस धोनी’ ने की थी 220 करोड़ रुपये की कमाई


सुशांत सिंह राजपूत न केवल अच्‍छे अभिनेता थे बल्कि बेहतरीन डांसर और टीवी होस्‍ट भी थे. वह एक फिल्‍म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये लेते थे. वहीं, विज्ञापन के लिए 1 करोड़ रुपये तक लेते थे.उन्‍होंने कई रीयल एस्‍टेट प्रॉपर्टीज में भी निवेश किया हुआ था.उनकी कुल संपत्ति 80 लाख डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये से कुछ ज्‍यादा थी. उनकी फिल्‍म एमएस धोनी ने ने करीब 220 करोड़ की कमाई की थी.सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्‍मों,विज्ञापनों और निवेश के जरिये करोड़ों की कमाई की थी


सुशांत के पास थी कार और बाइक्‍स की पूरी फ्लीट



बॉलीवुड के दूसरे सेलेब्रिटीज की तरह सुशांत भी मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में आलीशान घर में रहते थे. उन्‍हें कारों और बाइक्‍स का भी काफी शौक था. इसलिए उनके पास कारों की पूरी फ्लीट थी. इसमें मसेराटी क्‍वाटरोपोर्ते, लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी, बीएमडब्‍ल्‍यू के 1300 आर मोटर साइकिल और कई दूसरी गाडि़यां शामिल हैं.उनकी हर फिल्‍म कमाई का नया रिकॉर्ड बना रही थी.ऐसे में उनकी फीस भी लगातार बढ़ती जा रही थी.बॉलीवुड में आने से पहले उन्‍होंने कई टीवी शो में भी काम किया था।


सुशांत ने फिजिक्‍स का नेशनल ओलंपियाड भी जीता था


बिहार के पटना में 21 जनवरी 1986 को जन्‍मे सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर 2013 में शुरू किया था. उन्‍हें 2013 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्‍म ‘काई पो छे’ से शानदार एक्‍टर के तौर पर पहचान मिल गई थी. वह पढ़ाई में भी काफी तेज थे.उन्‍होंने फिजिक्‍स का नेशनल ओलंपियाड भी जीता था.उन्‍होंने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए इंजीनियरिंग के तीन साल की पढ़ाई ही पूरी की थी.वह दिल्‍ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई कर रहे थे.


सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. वह 34 साल के थे. उनकी मौत की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सुशांत की अचानक हुई मौत पर फैंस के साथ उनके साथी एक्टर्स भी ट्विटर पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अनुपम खेर सहित कई लोगों ने ट्वीट किया है.


चांद पर खरीदा था प्लाट


हार में जन्मे सुशांत ने बॉलीवुड में शुरुआत से काफी संघर्ष किया था.उनकी पहली कमाई 250 रुपये की थी. स्टार बनने पर सुशांत ने 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी. उनका ये प्लॉट ‘सी ऑफ मसकोवी’में है.सुशांत ने चांद पर यह जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी थी. उन्होंने अपने प्लॉट पर नजर रखने के लिए एक दूरबीन भी खरीदी थी.उनके पास एडवांस टेलिस्कोप 14LX00 था. हालांकि,इसमें भी कई अंतरराष्ट्रीय संधि हैं,जिनके मुताबिक इसे कानूनी तौर पर मालिकाना हक नहीं माना जा सकता, क्योंकि पृथ्वी से बाहर की दुनिया पूरी मानव जाति की धरोहर है और इस पर किसी एक देश का कब्जा नहीं हो सकता. सुशांत ऐसे पहले एक्टर थे,जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी.


 


सुशांत सिंह राजपूत का फिल्मी सफर


 


पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ड्राइव रिलीज हुई थी जिसे खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.सुशांत सिंह राजपूत ने बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म कोई पो चे से की थी.इसी साल वह फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में भी नजर आए थे.साल 2014 में सुशांत आमिर खान स्टारर फिल्म पीके में अनुष्का के लवर की भूमिका में दिखे थे.साल 2015 में रिलीज हुई थी सुशांत की फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी.


सुशांत सिंह राजपूत को सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली साल 2016 में रिलीज हुई बायोपिक फिल्म एम.एस.धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से.इसके बाद सुशांत ने राब्ता,वेलकम टु न्यूयॉर्क,केदारनाथ,सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आए.


फोर्ब्स की ​टॉप 100 सिलेब्रिटी की लिस्ट में दो बार शामिल हो चुके थे सुशांत


सुशांत सिंह राजपूत की बहन उनके फ्लैट पर पहुंचीं. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से जुड़ी गुत्थियां अब सुझलने लगी हैं. उनके फोन से की गई आखिरी फोन कॉल से जुड़ी से जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने रविवार को सुसाइड करने से पहले शनिवार को आधी रात को एक एक्टर को फोन किया था. लेकिन आधी रात को किया गया उनका फोन दूसरे एक्टर ने फोन उठाया नहीं. इस वजह से वो अखिरी बात क्या करना चाहते थे इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.


अपने सुसाइड वाले दिन उन्होंने बहन को फोन किया ‌था. अखिरी बार उन्होंने अपनी बहन से बात की थी. मुंबई पुलिस बहन के साथ संपर्क में हैं.इससे एक रात पहले उनके साथ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी थीं.लेकिन उन्होंने एक रात पहले उन्हें उनके घर भेज दिए थे.बताया जा रहा है कि रविवार को उन्होंने अपने सभी दोस्तों को इधर-उधर भेज दिया था और खुद अनार का जूस पीने के बाद अपने कमरे में चले गए थे.


पुलिस के अनुसार सुशांत ‌सिंह ने अपने कमरे में मौजूद एक हरे कपड़े से फंदा बनाया था. उन्होंने हरे रंग के फंदा बनाया और उसके बाद बेडरूम के पंखे से ही लटक गए. कमरे में मौजूद सुशांत सिंह राजपूत के ये क्रिएटिव मैनेजर और मैनेजर लॉकडाउन के बाद से ही सुशांत सिंह राजपूत के अपार्टमेंट में ही साथ मे रहते थे. रविवार तड़के सुबह 6 बजे के करीब रोज की तरह ही सुशांत सिंह राजपूत उठे. 9:30 बजे के करीब अनार जूस पीने के बाद अपने कमरे में चले गए.


11:30 के करीब सेफ ने दरवाजा खटखटाया ताकि दोपहर के खाने का मेनू लिया जा सके.लेकिन दरवाजा नहीं खुला. ऐसे में सभी को लगा कि शायद सुशांत सोए हुए है. लेकिन जब 1 बजे तक अंदर से दरवाजा नहीं खुला तब घर मे मौजूद सेफ, क्रिएटिव मैनेजर, मैनेजर ने दरवाजे पर जोर से आवाजे लगाना तेजी से खटखटाना शुरू किया. बाद में इन लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत की गोरेगांव में स्थित बहन को भी फोन करके बुला लिया. इसके बाद चाबीवाले की मदद से जब दरवाजा खोला गया तो सुशांत सिंह राजपूत की लाश पंखे से लटकी पड़ी थी. जिसे इन लोगों ने नीचे उतारा.


क्या नवंबर में होने वाली थी सुशांत सिंह राजपूत की शादी?,रिश्तेदार ने कहा-घर में चल रही थीं तैयारियां 


सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से पूरा बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरा देश हैरान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एक्टर की आत्महत्या को लेकर उनके क्रिएटिव मैनेजर और मैनेजर ने अपने बयान में बताया था कि एक्टर बीते कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन ना तो वह डिप्रेशन की दवाई ले रहे थे और ना ही मेडिटेशन कर रहे थे. इस बीच सुशांत सिंह के एक रिश्तेदार ने उन्हें लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्टर के रिश्तेदार ने बताया कि इसी साल नवंबर में एक्टर की शादी होने वाली थी.


एक टीवी चैनल से बात करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के एक रिश्तेदार ने खुलासा किया है कि, इसी साल नवंबर में एक्टर की शादी होने वाली थी. उनके घर में उनकी शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थी. हालांकि, उनकी शादी किससे होने वाली थी, इसका खुलासा नहीं किया, लेकिन इस बात की पुष्टि जरूर की कि इसी साल नवंबर में वह शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे. इस बीच लेकिन एक्टर ने जो कदम उठा लिया, उससे हर कोई हैरान है.


सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर के बाद उनके घर में मातम का माहौल है. एक्टर के पिता को जैसे ही बेटे सुशांत के निधन की खबर मिली वह बेहोश हो गए. उनके पिता केके सिंह पटना में रहते हैं, सुशांत की बहन ने पिता को ये खबर सुनाई और उन्होंने जैसे ही टीवी ऑन की उन पर तो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बता दें कि सुशांत को अपने होमटाउन से बेहद लगाव था. बताया जा रहा है कि उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पटना लाया जा सकता है.


टिप्पणियाँ