अब ऋषिकेश सब्जी मंडी 24 जून तक बंद, सभी आढ़ती, श्रमिक आदि रहेंगे होम क्वारंटीन


देहरादून। आज जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बढ़ते हुये कोरोना संक्रमण के मद्देनजर देहरादून सब्जी मंडी के पश्चात अब ऋषिकेश सब्जी मंडी को 17 जून से 24 जून तक के लिए बंद कर दिया है।


 


ज्ञात हो कि इसी आदेश में जिलाधिकारी ने सब्जी मंडी क्षेत्र के सभी आढ़ती, श्रमिक व क्षेत्रवासी अपने अपने घरों में क्वारंटीन रहने के आदेश भी किये हैं।


टिप्पणियाँ