EXCLUSIVE: कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना। डबल इंजन सरकार को बताया तानाशाही सरकार
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। देश मे लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दामों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। डीजल पेट्रोल के बढे दामों और चीन को मुह तोड़ जवाब ना देने के विरोध में रविवार को पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाबर के किशनपुरी क्षेत्र में एकत्र होकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डबल इंजन सरकार को तानाशाही सरकार बताते हुए कहा कि, यह डबल इंजन जनता को छलने का काम कर रहा है। जिन वायदों को लेकर भाजपा सरकार केंद्र और प्रदेश में काबिज हुई। उन वायदों से अब सरकार का कोई लेना देना नही है।सरकार महंगाई की मार आम जनता पर डाल रही है। सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरी बैठी है। महंगाई और देश रक्षा के मामले में केंद्र सरकार पूरी तरह फैल हो चुकी है। विपक्ष अगर अपनी भूमिका निभा रहा है तो प्रदेश सरकार झूठे मुकदमे दर्ज कराकर देश की आवाज को दबाने का काम कर रही है।अगर जल्दी ही केंद्र सरकार डीजल पेट्रोल के दामों को कम और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस नही लेती है, तो कांग्रेस को जनता के साथ मिलकर सड़को पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र दिवेदी, पूर्व शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह रावत, पूर्व प्रधान तेजपाल पटवाल, पूर्व प्रधान हयात सिंह मेहरा, पूर्व प्रधान विजय पाल मेहरा, पूर्व प्रधान विनोद रावत, पूर्व प्रधान वीरेंद्र रावत, पूर्व प्रधान सुरेंद्र रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शशि भूषण, बृजेंद्र नेगी, कैप्टन चंद्रमोहन, कैप्टन योगेंद्र सिंह, सेवादल अध्यक्ष पवन रावत, राकेश शर्मा, एनएसयूआई के सौरभ पांडे, जावेद खान, देवेंद्र भट्ट, विक्रम राणा, कुलदीप रावत, प्रकाश नेगी, रजनीश रावत, आशुतोष कंडवाल, विनोद शर्मा, अतुल नेगी, भारत रावत, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ