EXCLUSIVE: लॉकडाउन नियमों का उलंघन कर सड़कों पर दौड़ाए खनन माफियाओं ने डम्पर
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम की जैव विविधता कमेटी ने लॉकडाउन में नियमों को ताक पर रखकर खनन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए कमेटी के सदस्यों ने कहा कि, खननकारी लॉकडाउन के नियमों का पूर्णतः उल्लंघन करके खनन कार्य कर रहे हैं। खनन में लिप्त डम्पर क्षमता से दोगुना लोड लेकर शहर की सड़कों पर दौड रहे हैं। जिस कारण क्षेत्र की अधिकांश सड़कें व पाइन लाईनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
बताना जरूरी होगा कि, खननकारी लॉकडाउन में छूट की अवधि खत्म होने के बावजूद भी चोरी-छुपे लगातार खनन का कार्य कर रहे हैं। जिसे रातों-रात शहर के बाहर भेजा जा रहा है। जिससे प्रशासन को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। कमेटी ने प्रशासन से लॉकडाउन का उल्लंघन कर खनन का कार्य कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद सुखपाल शाह, विपिन डोबरियाल, सौरभ नौडियाल, विजेता रावत, मिनाक्षी कोटनाला, शामिल रहे। उधर स्थानीय निवासी आशीष जदली, सौरव पाण्डे, बीरेंद्र चौधरी, अतुल नेगी, सुरेंद्र जावेद, आदि ने भी लॉकडाउन में नियमों के खिलाफ नदियों का दोहन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन प्रेषित किया।
टिप्पणियाँ