अनाधिकृत रूप से उत्तराखंड की सीमा में घुसी एक बस सीज,50 मजदूर भी थे
कोरोनावायरस से सुरक्षा के दृष्टिगत उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवस्था बनाते हुए लोकडाउन के नियमो का पालन करने, शांति व्यवस्था बनाएं रखने एवं जनपद सीमा सप्त ऋषि बैरियर/थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग करने हेतु आदेशित किया गया था ।
जिसके अनुपालन में आज दिनांक 27-06-2020 को दौराने चेकिंग एक बस संख्या UP22T9169 को चैक किया गया तो ज्ञात हुआ कि बस चालक के द्वारा अनाधिकृत रूप से बस में 50 मजदूरों को गैर राज्य उत्तर प्रदेश से लेकर बिना अनुमति के जनपद सीमा मे प्रवेश किया गया है बस चालक के पास वाहन संबंधित कागजात भी नहीं है।
चालक द्वारा बिना कागजात बस चलाना एवं अनाधिकृत रूप से गैर राज्य से यात्रियों को लेकर आने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बस को सीज अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ