अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार में अब रुक सकेंगे 24 घंटे, नहीं होना पड़ेगा क्वारंटीन
हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। गंगा सभा के पदाधिकारियों और अस्थि विसर्जन के लिए बाहर से आने वाले लोगों की असुविधा को देखते हुए डीएम ने नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत, अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आने वाले लोग अगर चाहेंगे तो अधिकतम 24 घंटे तक यहां प्रवास कर सकेंगे।अभी तक नारसन बॉर्डर से केवल छह घंटे का ही पास दिया जाता था, लेकिन इस अवधि में कई बार अस्थि विसर्जन कर लौटना संभव नहीं हो पा रहा था।
डीएम ने संशोधित आदेश जारी करते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने दिवंगत जनों के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आएंगे, वे उसी दिन लौट जाएंगे, लेकिन जरूरत पड़ने पर 24 घंटे का प्रवास किसी भी होटल, धर्मशाला या लॉज में कर सकते हैं।ऐसे लोगों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन के सारे नियमों का पालन करना होगा। यात्री को ठहराने वाले होटल, अतिथि गृह या धर्मशाला संचालक को उनका पूरा विवरण रखना होगा ताकि जरूरत पड़ने पर उनका पता चल सके।साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अस्थि विसर्जन के लिए आने वालों की आड़ में अन्य यात्रियों को ठहराया गया तो ऐसे होटल और धर्मशाला संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Source :Bya mail
टिप्पणियाँ