अतिक्रमणकारियों से वन्य भूमि को कब्जे में लिया


(उमेश सिंह राणा)


 


लालकुआं । लालकंआ में वन निगम डिपो न० 1 के सामने पश्चिम दिशा में तथा हल्द्वानी स्टोन कम्पनी के दक्षिण में बाउंड्री वाल के बाहर खाली भूमि पर,वहां पूर्व से रह रहे स्थानीय लोगों द्वारा जुताई कर अतिक्रमण का प्रयास किया गया,जिसे तत्काल विफल करते हुए वन भूमि को कब्जे में लेकर मौके पर पौधारोपण कर दिया है।


 


क्षेत्र व पौधारोपण की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए मौके पर इन लोगों को ऐसा न करने के लिए सख्त हिदायत की गई। वन भूमि पर किसी भी प्रकार से अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।इस सम्बन्ध में ,वन भूमि पर किसी भी दशा में अतिक्रमण न होने देने तथा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही किए जाने के ,उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देश हैं।


 


इसी क्रम में संवेदनशील लालकुंआ क्षेत्र में विशेष निगरानी रखते हुए ,संवेदनशील स्पाट चिन्हित करते हुए ऐसे लोगों की शिनाख्त भी की जा रही है,जो ऐसे स्थलों पर कब्जा/ अतिक्रमण करने हेतु प्रयासरत हैं।आज की कार्यवाही वनक्षेत्राधिकारी गौला आर पी जोशी ने वन विभाग टीम का नेतृत्व करते हुए कहा कि वन्य संपत्ति संपत्ति पर अथवा वन्य भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


 


टीम में वीरेन्द्र परिहार, वनदरोगा, भुवन चन्द्र तिवारी, वनदरोगा, नीरज रावत, वनआरक्षी तथा स्थानीय संविदा कर्मियों की टीम द्वारा की गई।


 


 


टिप्पणियाँ