बदरीनाथ धाम में दर्शन की अनुमति मिलाने के बाद 309 लोगो ने किए दर्शन


चमोली। बद्रीनाथ धाम में विगत 11 से 16 जून तक 309 श्रद्वालुओं ने भगवान श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन किए। जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को दर्शनों की अनुमति मिलने पर पहले दिन 11 जून को 92 तथा दूसरे दिन 39 श्रद्वालुओं ने दर्शन किए। विगत 6 दिनों में 309 स्थानीय श्रद्वालुओं ने श्री बद्रीनाथ जी के दर्शनों का पुण्य अर्जित किया। कोविड-19 के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने केवल माणा एवं बामणी गांव के स्थानीय निवासियों को ही मंदिर जाने की अनुमति दी है। स्थानीय निवासियों को छोडकर अगामी 30 जून तक किसी को भी दर्शनों की अनुमति नही है। वही जिले में सभी मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारू है। मंगलवार रात्रि को कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। तहसील चमोली में 10 एमएम, कर्णप्रयाग में 12 एमएम, थराली में 2 एमएम तथा घाट में 10 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।  


 


 


टिप्पणियाँ