बड़ी खबर : देहरादून होटल ऑनर एसोसिएशन का बड़ा फैसला , चीनी यात्रियों को नहीं देंगे कमरा


देहरादून। दून होटल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया की भारत चीन सीमा पर हमारे सैनिकों को धोखे से शहीद करने वाले चीनियों की हम खुलकर खिलाफत करेंगे। 


उन्होंने कहा कि दून होटल ओनर्स एसोसिएशन किसी भी चीनी को अपने यहां कोई भी कमरा नहीं उपलब्ध कराएगी साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी अपील की है कि चीन द्वारा उत्पादित उनके सामानों का खुलकर बहिष्कार किया जाना चाहिए ,ताकि हिंदुस्तान की ताकत का अंदाजा चीन को हो सके हर भारतीय के दिल में यह घर कर जाना चाहिए कि हम अपने दुश्मनों के सामानों का बहिष्कार कर देश हित में अपना सहयोग देंगे।


Source :whatsapp news


टिप्पणियाँ