बीजेपी के वर्चुअल रैली का युवा कांग्रेस ने एलईडी टीवी तोड़कर जताया विरोध
कमल खड़का
हरिद्वार, 10 जून। बीजेपी द्वारा की जा रही वर्चुअल रैली का युवा कांग्रेस ने एलईडी टीवी तोड़कर विरोध जताया। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के गृह वार्ड खन्ना नगर के बाहर सिर पर काली पट्टी बांधकर कार्यकर्ताओ ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि जनता लॉकडाउन से परेशान है। चारांे तरफ कोरोना महामारी का खौफ है और लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेशो में वर्चुअल रैली कर रहे हैं।
लोगो को आर्थिक मदद नहीं दी जा रही और रैली करने के लिए करोडो रूपए खर्च किये जा रहे हैं। अनिल भास्कर ने कहा कि मजदूर पैदल नंगे पांव हजारो किमी चलकर अपने घर तक गए। उनकी मदद के लिए बीजेपी के पास पैसा नहीं था। लेकिन चुनावी रैली करने के लिए पैसा है। लोगों का व्यापार नष्ट हो गया, उनकी आर्थिक मदद होनी चाहिए थी। लेकिन सरकार चुनावी रैली में मस्त है। युवा कांग्रेस ऐसी सरकार का विरोध करती है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं जो जनता की मदद नहीं करती। युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने कहा कि कोरोना से पीड़ित जनता को राहत देने के बजाए चुनावी राजनीति कर रही है।
कोरोना से जनता को हो रही परेशानी से ध्यान हटाने के लिए राजनीतिक मुद्दों में उलझाया जा रहा है। इस अवसर पर हिमांशु बहुगुणा, नितिन तेश्वर, कैश खुराना, शिवम, लकी महाजन, सुमित त्यागी, शिवा खुराना, शिवा ठाकुर, आशीष शर्मा, नीरज जायसवाल आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ