बीकानेर में कोरोना विस्फोट, 9 पॉजिटिव रिपोर्ट, 7 एक ही परिवार के, 1 रेजिडेंट डॉक्टर व एक छतरगढ की महिला
बीकानेर/ बीकानेर में कोरोना विस्फोट, 9 पॉजिटिव रिपोर्ट, 7 एक ही परिवार के, 1 रेजिडेंट डॉक्टर व एक छतरगढ की महिला, बीकानेर में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के नौ संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। इनमें सात लोग एक ही परिवार के हैं। जबकि एक पीबीएम अस्पताल का रेजिडेंट डॉक्टर व एक छतरगढ निवासी महिला संक्रमित पाई गई है।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल मीणा ने बताया कि हाल ही में कसाईयों की बारी में जामा मस्जिद के पास रहने वाली जिस महिला की खुर्शिदा मौत हुई थी और जो मौत के बाद कोरोना संक्रमित पाई गई थी, शनिवार को रिपोर्ट हुए नौ संक्रमित लोगों में से सात जने खुर्शिदा के ही परिवार से हैं। इसके अलावा पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग का एक रेजीडेंट डॉक्टर भी चपेट में आया है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को रिपोर्ट हुए मामलों में एक महिला है छतरगढ की है जो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुई है। डॉ. मीणा ने बताया कि बीकानेर में कोरोना पीडि़तों की संख्या अब कुल 131 हो चुकी है।
टिप्पणियाँ