बेरोजगारी से तंग आकर व्यक्ति ने लगाई फांसी
विकासनगर–चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर पर एक डेथ मेमो प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति, जिसका नाम ईशम सिंह पुत्र स्वर्गीय बालाराम निवासी मलहान नयागांव, थाना पटेलनगर जनपद देहरादून हाल पश्चिमीवाला, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र 36 वर्ष ने घर में फांसी लगा ली।
जिसे परिजनों के द्वारा लेहमन अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौराने ईशम सिंह की मृत्यु हो गई। इस सूचना पर कोतवाली विकासनगर से प्रभारी निरीक्षक विकासनगर मय फोर्स के लेहमन अस्पताल पहुंचे, नावक्त होने के कारण तत्समय मृतक के शव को मोर्चरी लेहमन अस्पताल में रखवाया गया।आज बुधवार प्रातः बाद पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया कि मृतक ईशम सिंह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। और वर्तमान में जारी लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गया था। इसी वजह से ईशम सिंह ज्यादा परेशान रहने लगा था। जबकि पुलिस मृत्यु के कारणों की विस्तृत जांच कर रही हैं।
Source : Aaj khabar agency
टिप्पणियाँ