भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला वैली पुल छठे दिन ही वाहनों के लिए चालू
कमल जगाती/नैनीताल
इसे मौके की नज़ाकत कहें या बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की कार्यकुशलता। भारत चीन की सीमा को जोड़ने वाला वैली पुल छटे दिन ही वाहनों के लिए चालू कर दिया गया।
बीती 22 जून को मुनस्यारी मार्ग में ट्राले में रखी पोकलैंड मशीन के वैली ब्रिज (पुल) से गुजरते समय पुुल टूटने का वीडियो आपको याद होगा। देश को चीन सीमा से जोड़ने वाला ये पुल सामरिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। मिलम मोटर मार्ग पर टूटे पुल का निर्माण और देखरेख बी.आर.ओ. करता है।
Source :Parvatjan
टिप्पणियाँ