भुट्टे तोड़ने को लेकर कर दी हत्या ,एस.एस.पी ने किया खुलासा
गदरपुर/ विगत 8 जून को ग्राम कलकत्ता निवासी 24 वर्षीय गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र करनैल सिंह अपने घर से कहीं चला गया। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी जब गुरनाम सिंह की कोई सूचना नहीं मिली तो गुरनाम सिंह के भाई गुरमेज सिंह पुत्र करनैल सिंह द्वारा 9 जून को थाना गदरपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा गुरनाम सिंह गुड्डू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। दिनांक 10 जून को विघटित अवस्था में एक शव थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्ला नगर निवासी बरित कुमार पुत्र भगवान के खेत के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला ।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना पुलिस को दी गई । शव की शिनाख्त गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू के रूप में कई गई जिसके बाद पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
10जून को मृतक के भाई गुरमेज सिंह पुत्र करनैल सिंह द्वारा थाना गदरपुर में तहरीर सौपी गई जिसके आधार पर पुलिस द्वारा एफ आई आर न 175/2020 में अज्ञात लोगों के खिलाफ 302/201 आई पी सी के तहत मामला पंजिकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बजिन्दर सिंह के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश में चार टीमो का गठन किया गया साथ ही एस ओ जी काशीपुर टीम को भी सर्विलांस के लिए लगाया गया ।अभियोग के अनावरण में लगी टीम द्वारा ग्राम अब्दुल्लानगर निवासी श्याम चंद पुत्र झण्डा राम एवं मंजीत कम्बोज उर्फ सचिन पुत्र मिलख राज निवासी ग्राम अब्दुला नगर को गिरफ्तार किया गया वही निशान देही पर मृतक का आधार कार्ड व घटना को नजाम देने प्रयुक्त तिरपालनुमा पल्ली की जली राख को बरामद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बजिन्दर सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया की हत्या के अभियुक्त गणों द्वारा अपने खेत अब्दुल्ला नगर में पोल्ट्री फार्म खोला गया था तथा खेत में मक्का की फसल लगा रखे थे अक्सर खेत से मक्का के भुट्टे बा पोल्ट्री फार्म से मुर्गी चोरी हो जाया करती थी घटना के दिन गुरनाम उर्फ गुड्डू नशे के हालात में अभियुक्त गणों के मक्का के खेत में पहुंचकर मक्का के भुट्टे तोड़ने लगा जहां श्याम चंद ने गुरनाम सिंह को भट्टे तोड़ते हुए देखकर जान से मारने की नियत से गुरनाम सिंह का गला घोटकर हत्या कर दी । और अपने भतीजे मंजीत कम्बोज उर्फ सचिन को बुलाकर घटना से अवगत करा कर सबूत मिटाने के उद्देश्य रेशम को बरीद कुमार पुत्र भगवान चंद के खेत के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वालों में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंग, उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत, उप निरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक ललित बिष्ट, कांस्टेबल तेरापंथ ,एस ओ जी टीम से कैलाश तोमक्याल,अमरीश कुमार रहे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा मामले का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को साहब प्रधान हेतु ₹25 नगद पुरस्कार की घोषणा की।
टिप्पणियाँ