Breaking News : हरिद्वार सिडकुल थानाध्यक्ष हुए लाइन हाज़िर
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार ने कार्य में कोताही बरतने पर थानाध्यक्ष सिडकुल को लाइन हाज़िर करते हुए कोतवाली नगर स्थित सप्तऋषि चौकी प्रभारी उप निरीक्षक लखपत बुटोला को नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही कोतवाली नगर में तैनात उप निरीक्षक खामेन्द्र सिंह गंगवार को चौकी प्रभारी सप्तऋषि व उप निरीक्षक मनोज सिरोला को पुलिस लाइन से थाना सिडकुल भेजा गया है। वही थानाध्यक्ष सिडकुल रहे प्रशांत बहुगुणा की एक छोटी सी लापरवाही भारी पड़ गई। माना जा रहा कि सुबह सिडकुल स्थित पीसीआई के स्टाफ द्वारा सोसाइट की घटना को गंभीरता से ना लेना ही बहुगुणा को भारी पड़ गया।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ