Breaking News : कोरोना का बढ़ता कहर ,31 नए संक्रमित मरीजों के साथ राज्य में अकड़ा पंहुचा 1816 ,जबकि 1078 हुए ठीक।


देहरादून। कोरोना का कहर लगातर बढ़ता जा रहा है। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 31 नए संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1816 हो गई है। जबकि अभी तक 1078 मरीज ठीक होकर अपने घरो को जा चुके है। वही 24 मरीजों की हो चुकी है। अभी तक मिले मरीजों में देहरादून 11 ,चमोली 01 ,टिहरी 09 ,हरिद्वार 05 ,नैनीताल 01 ,उत्तरकाशी 03 और ऊधमसिंह नगर में 01 मरीज मिले है। ज्यादा जानकारी के लिए देखे हेल्थ रिपोर्ट :-



टिप्पणियाँ