Breaking News : उत्तराखण्ड में कोरोना मरीजो की संख्या 2642हुई ।

देहरादून । कोरोना का कहर अपनी रफ्तार में है। बृहस्पतिवार को दोपहर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 20 मरीजों का इजाफा हुआ है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 2642 हो गई है। हाँ ,इसके विपरीत ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में काफी हद तक बढ़ोत्तरी हुई है। आज 24 मरीज ठीक होने के साथ ही 1745 मरीज ठीक हो चुके है। अभी तक मिले मरीजों में देहरादून 04 ,हरिद्वार 02 ,पौड़ी 02 ,टिहरी 01 और ऊधमसिंह नगर में 11 मरीज मिले है। ज्यादा जानकारी के लिए देखे हेल्थ रिपोर्ट :-




Source :Health dipart


टिप्पणियाँ