ब्रेकिंग : 31 नए कोरोना पॉजीटिव। अब कुल 1127


देहरादून। देहरादून सब्जी मंडी में आठ नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1127 हो गई है।


ये सभी लोग देहरादून जनपद से बताए जा रहे हैं। आज पाए गए नए मरीजों में आठ लोग देहरादून निरंजनपुर मंडी से हैं। इससे पहले भी मंडी में अन्य मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि पहले मंडल में सुरक्षा की व्यवस्था को हल्के में लिया जा रहा था, लेकिन जब यहां से मरीज सामने आए तो मण्डी को सैनिटाइज कर दिया गया। उसके बाद भी वहां आज आठ मरीज पाए गए हैं।


अब तक प्रदेश में 282 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि आठ संक्रमित लोगों की विभिन्न बीमारियों के चलते मौत हो चुकी है।


हालांकि रोजाना रिपोर्ट आने के बावजूद अब सात हजार से अधिक लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। ऐसे में इंतजार कर रहे लोगों की बेसब्री भी तेज होती जा रही है।


टिप्पणियाँ